#राष्ट्रीय ध्वज # तिरंगा # झंडा
इस देश में तिरंगे को भी राजनैतिक सियासत में रंगने की कोशिश जारी है और इसी लिए जब एक शराब पीकर मरने वाली अभी नेत्री श्री देवी को तिरंगे में लपेटा गया तो अखिल भारतीय अधिकार संगठन को ये हर उस भारतीय का अपमान लगा जो तिरंगे को सलामी देता हा और संगठन ने सरकार से एक शराब पीकर मरने वाली महिला श्री देवी को तिरंगे दिए जाने पर स्पष्टि करण माँगा कई बार तलने के बाद अंततः केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र सरकार को नोटिस भेज कर जवाब माँगा है कि एस अक्यो किया गया ...मेरा हर भारतीय से निवेदन है कि सोशल मीडिया प् र्लादने के बजाये वास्तव में तरंगे के सम्मान के लिए बहस करें क्योकि यही वो प्रतीक है जिसके आधा रप रपने को स्वतंत्र कहते है ..............आप सभी का धन्यवाद ..डॉ आलोक चान्टिया, अखिल भारतीय अधिकार संगठन
No comments:
Post a Comment