Friday, June 18, 2021

मैं लाया हूँ अपना जीवन , तुम भी हिस्सा अपना ले लो ,

 मैं लाया हूँ अपना जीवन ,

तुम भी हिस्सा अपना ले लो ,

मुझको जीना है अपने खातिर ,

तुम भी अपने सपने बुन लो ,---------१ 

उबड़ खाबड़ सांसो के पथ है ,

तुम भी अपना गाना गुन लो ,

पीर बहुत है अंतस में मेरे , 

प्रेम के गीत तुम अपने सुन लो ------२ 

आज मेरे बेटे रणविजय का जन्मदिन है उन्होंने आकर पौधा लगा कर अपना जन्मदिन मनाया .....ये पंक्तियाँ उन्ही को समर्पित .......जन्मदिन मुबारक हो बेटा

No comments:

Post a Comment