Friday, June 18, 2021

अभी अभी सुबह ने दस्तक दी है

 अभी अभी सुबह ने दस्तक दी है ...............मेरी खोज खबर नींद  से ली है ...............रौशनी भी लिपट गयी मेरी आहट सुन ....................साँसों ने लक्ष्य की उडान फिर की है .....................        आइये हम सब आज के सूरज के साथ साँसों को मिले इस अवसर को बिना गवांये एक नए कल का सूत्र पात करें ..

No comments:

Post a Comment