Saturday, June 19, 2021

जिन्दा मैं नहीं वो है जो मुझे कहेंगे .........

 जिन्दा मैं नहीं वो है जो मुझे कहेंगे .........

मरा मैं नहीं वो है जो मुझ पर रोयेंगे .....

मैं तो सिर्फ मुसाफिर हूँ इस दुनिया का .......

वो तो आज यहाँ है कल कही सोयेंगे ......... बेवजह लोग एक दुसरे के लिए पागल हो रहे है .जबकि जो दो लोग एक दुसरे के लिए पागल हो रहे है वो मरेंगे भी साथ नही .....इस लिए किसी भी मुसाफिर को भरपूर आनंद दीजिये

No comments:

Post a Comment