Saturday, June 19, 2021

रोटी की तलाश में एक लाश मिली

 रोटी की तलाश में एक लाश मिली .......चार कंधो पर आज वो कहाँ चली ............गाय , कुत्ते की रोटी बनती हर घर में .............आदमी को आदमियत क्यों नहीं कही मिली ...................

मंदिर मस्जिद जाने के बजाये किसी के ये कहने पर कि भूखा है उसको रोटी जरुरर दीजिये बेवजह दान मत दीजिये .......मैंने खुद महसूस किया है कि जब आप खुद अपनी भूख की बात करते है तो ९५ प्रतिशत लोग आपका साथ छोड़ना ज्यादा पसंद करते है ...................पर आज रोटी के लिए एक व्यक्ति दुनिया से गया तो मेरी तबियत हिल गयी ....मनुष्य बनिये और उसका प्रदर्शन भी कीजिये

No comments:

Post a Comment