बच्चे मन के सच्चे
सारी जग की आँख के तारे ..........
पर सच्चे लोग दुनिया से रुखसत होगये
बचे तो वो जो सिर्फ झूठ प्रपंच में लगे है
हर पल हर क्षण
न जाने किस फितरत में
किस बिसात में
जबकि जानते सभी है
दुनिया में रस्ते जो भी है
है सब के सब कच्चे
बच्चे मन के सच्चे
और आज वही सच्चे बच्चे
चले गए
एक श्रधांजलि
अपने देश के नौनिहालों को
नमन बच्चो
तुम देख न सके इस देश
का विकास
एक पूरा आकाश
पर जहा भी गए हो
वो तुमको शांति दे
कान्ति दे ताकि तुम सब
हम सबको रौशनी दे सको
एक तारे की तरह जो
हम सबको भी बनाये सच्चे
नमन तुमको मेरे बच्चे
एटा में हुए असामयिक बच्चो की मृत्यु पर अखिल भारतीय अधिकार संगठन की तरफ से एक अर्पित भाव सुमन
No comments:
Post a Comment