Friday, June 18, 2021

थक रहा है तन पर मन आज भी ताजा

 थक रहा है तन पर मन आज भी ताजा......................पाकर मानव का वेश न समझा वो अभागा ................भटक रहा है आज काज सब छोड़ के देखो ....................कर्म के पथ चल कोई बन सकता है राजा......................आज रानी लक्ष्मी बाई और इंदिरा गाँधी का जन्मदिन है पर वो हमारे दिल में इसी लिए है क्योकि उनका रास्ता कर्म का था ................कर्म के साथ चलिए क्योकि साँसों के कर्म का नम्म ही जिन्दगी है 

No comments:

Post a Comment