हमें बटोरने की आदत हो गयी है ........
चींटी जैसी सहादत हो गयी है ..........
मौत से भागते भागते आलोक ........
जिन्दगी कब की खो गयी है ...........डॉ आलोक चान्टिया ..............हो सकता है आपको मेरी बात सही न लगे पर जैसे चींटी बस कल की चिंता में हर समय बटोर करती है और उसको अपने कल या शाम को घर लौटने तक का इल्म नहीं होता .....वैसे ही कुछ मनुष्य हो गया है ........
No comments:
Post a Comment