Saturday, June 19, 2021

ये सच है कि , मैं तेरा दौर नहीं

 विश्व योग दिवस पर आप सभी को शुभकामना एक बार किसान के इस योग को भी पहचानिए


किसान के इस योग को पहचानिए 

ये सच है कि ,

मैं तेरा दौर नहीं ,

ये झूठ है ,

कि अब और नहीं ,

इस दुनिया में ,

आकर जाना भी है ,

कोई करे कितने जतन ,

पर ये किसी का ठौर नहीं|

ये सच है कि 

मैं तेरा दौर नहीं ...

........आलोक चान्टिया

No comments:

Post a Comment