Friday, June 18, 2021

भगवान ने सूरज को पूरब में चमकाया ,

 भगवान ने सूरज को पूरब में चमकाया ,

लोगो के दिलो में भी आलोक फैलाया ,

नींद खोलने की दवा की तरह दिवाकर ,

चेतना का संचार दिन कहलाता आकर ,

दीन हीन भी देश में अँधेरे से दूर होते ,

ठण्ड को दूर भगाते,सुख में भी खोते ,

पूरब आज फिर हमें गरम कर जायेगा ,

कोई गरीब रात में मरने ना पायेगा ,

प्रकाश में लोगो के चेहरे दिख जायेंगे ,

भेडियो से माँ के अंचल बच जायेंगे ,

क्यों नही आज तक सूरज भारत आया ,

लोकतंत्र का भाव सहीसबको बता पाया ,

कैसे वो रोकेगा फिर भ्रष्टो को आने से ,

देश के नेता का पद  चुनाव में पाने से,

प्रभाकर जाकर  अब लोगो को जगा दो ,

मत डालने की आग पुरे देश में लगा दो ...............आज सुबह सुबह सूरज को देख ऐसा लगा कि जब देश के लोग रोटी पानी की दौड़ में जागना ही नही चाहते तो क्यों ना उस से ही खा जाये कि अखिल भारतीय अधिकार सगठन कि प्रार्थना आप तक पहुचाई जाये ...मत का प्रयोग करे देश के लिए

No comments:

Post a Comment