मेरी जिंदगी में तुम इस तरह आई हो
क्या बताऊं आज तक क्या पाई हो
बस यही जानकर खुश रहने लगा हूं
कि तुम इस भाई की बहन बनपाई
हो
ना जाने भगवान कहां तक ले जाएगा
जिंदगी क्या कभी यह सोच पाई हो
आज जन्मदिन ने उसके दस्तक दी है
सुबह तुम यही सुंदर संदेश लाई हो
नाम काम धाम से शैलजा ही रहो तुम
यही अभिलाषा आज देने आई हो
आलोक का क्या वह अंधेरे में भी साथ है
बस यही बात वह अब समझ पाई हो
मेरी प्रिय बहन को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामना भगवान तुम्हें सारी खुशियां दे
No comments:
Post a Comment