Thursday, January 19, 2023

जन्मदिन की शुभकामना

 मेरी जिंदगी में तुम इस तरह आई हो


 क्या बताऊं आज तक क्या पाई हो


 बस यही जानकर खुश रहने लगा हूं


 कि तुम इस भाई की बहन बनपाई

 हो 


ना जाने भगवान कहां तक ले जाएगा


 जिंदगी क्या कभी यह सोच पाई हो


 आज जन्मदिन ने उसके दस्तक दी है


 सुबह तुम यही सुंदर संदेश लाई हो 


नाम काम धाम से शैलजा ही रहो तुम 


यही अभिलाषा आज देने आई हो 


आलोक का क्या वह अंधेरे में भी साथ है 


बस यही बात वह अब समझ पाई हो 


मेरी प्रिय बहन को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामना भगवान तुम्हें सारी खुशियां दे

No comments:

Post a Comment