Monday, January 23, 2023

औरत

 औरत 


भला मिट्टी कब देखती है 

कौन सा पौधा छोटा है 

कौन बड़ा है कौन टेढ़ा है 

कौन मेरा है कौन लंबा है 

कौन नाटा है किस में कांटे हैं 

किस में फूल है किस में फल है 

किसमें पत्ती हैं कौन खरपतवार है

 कौन घास है कौन फूस है 

कौन नागफनी है 

मिट्टी तो सिर्फ सब को अपना 

समझ कर अपने गले लगाती है 

सबके हिस्से में उसके अंदर की

सारी खूबियां बाहर करने का 

अवसर ही लाती है 

किसी से कब कहती है 

उसे कैसे पौधे की चाहत रही है 

क्या उसने आज तक किसी से 

अपने मन की थाह कही है

आलोक चांटिया

No comments:

Post a Comment