Wednesday, January 25, 2023

आओ मिलकर करें जतन फूलों सा प्यारा हो वतन

 अखिल भारतीय अधिकार संगठन अपने गीत से आपको गणतंत्र दिवस की शुभ कामना प्रेषित करता है ..............

आओ मिल कर करें जतन,

फूलो सा प्यारा हो वतन ,

हम बढे ,बढ़ कर के छू ले ,

प्रगति के नित नए कदम ,

बून्द बून्द से घट है भरता,

कर्म के पथ पर जीवन तरता ,

शस्य स्यामला धरती हो मेरी ,

आओ मिल सब करें चमन ........

आओ मिल कर करें जतन ,

फूलो सा प्यारा हो वतन .................

अपने देश का मान करें .......शुभ कामना

No comments:

Post a Comment