Tuesday, January 24, 2023

रंग और औरत

 

#काव्यमंचमेघदूत

उसका रंग

भला कौन मिट्टी के रंग को
देखकर अपना घर बसाता है
कौन उसके करीब आता है
हर कोई बिना मिट्टी का रंग जाने
उस पर घर बना लिया करते हैं
अपने सुकून के पल आलोक
ढूंढ लिया करते हैं
मिट्टी के रंग देखकर लोग
यह भी समझ लेते हैं
कौन सा बीज किस मिट्टी के
रंग के साथ अपने अंदर के
गुणों को निकालकर बाहर ला पाएगा
और होता भी ऐसा ही कुछ है
रोज हर पल पूरी दुनिया में
मिट्टी अपने रंग के साथ
न जाने कितने बीज को जीवन देती है
बदले में वह क्या किसी से लेती है
फिर भी तुम रंग देखकर
अपने जीवन में किसी को लाते हो
कभी-कभी उसे बदसूरत काला
सावला कहकर उससे और उसके
जीवन से दूर चले जाते हो
क्या मिट्टी के रंग से कभी
अपने जीवन में कुछ सीख पाते हो

आलोक चांटिया

No comments:

Post a Comment