Friday, October 11, 2019

मै तुमको जो लिख कर दिखाता हूँ

मै तुमको जो लिख कर दिखाता हूँ ,
बंद दिल की फोटो दिखाता हूँ ,
मुझको भी शब्दों की वेश्या समझ ,
अपने को क्यों शराबी बना रहे हो ,
मै तो हर रोज मर मर कर जीता हूँ ,
तुम किस मेखाने से आ रहे हो ?

No comments:

Post a Comment