Thursday, October 31, 2019

जिस आँगन में दिखे अंधेरा

जिस आँगन में दिखे अंधेरा,
वहीं पे दीप जलाना ,
जो मुस्काना भूल गए,
उन होठों को मुस्काना,
जिन आंखों ने देखे सपने,
तुम सच कर दिखलाना.
ऐसा यदि कर सके तो,
समझो सच हुआ दीप जलाना....................अखिल भारतीय अधिकार संगठन

No comments:

Post a Comment