सुबह से ऊब कर सूरज छिप गया ...............चाँद भी आकर अँधेरे से लिपट गया .................मैं क्या करू अब जाग कर आलोक ...................नींद की आगोश में झट सिमट गया .................कल तक लगा सब जीते ही नही अब .......................टिमटिमाते तारे से कोई दीपक निपट गया .............कुछ देर दुनिया से दूर आओ चले हम .......................... जिन्दगी का दौर फिर मुझे झपट गया ............................न जाने क्यों हम यह समझते है की कोई उसके लिए जी रहा है पर ऐसा है नही ......बस आपके रस्ते में कोई आ जाता है और आपको लगता है कि वो आपके साथ साथ है पर दोनों अपना अपना रास्ता जीते है ...जैसे अभी रस्ते में रात आ गयी और हम कह उठे ...शुभ रात्रि
बहुत सुन्दर रचना
ReplyDeleteथोड़ा व्यवस्थित कर लें...
अच्छे भाव हैं......
ReplyDeleteसहज सी प्रस्तुति..
अनु
bas lagta hai ki andhere ko kyo na guguna lu ..sabko uska ek nya chehra dikha dun
Deleteबहुत ही बढ़िया
ReplyDeleteसादर