Friday, December 21, 2012

आज की रात कोई आने वाला है .................आज ही अभी कोई जाने वाला है ...............किसी को आँख में सपने सजाने है ......................किसी को सोने के हज़ार बहाने है ...............मन नही करता कोई बात ही कहूँ ......................कोई नही है जिस साथ एक पल  मैं रहू .................पर दिन रात का यह चलता सिलसिला .......................क्या कहूँ कब कहा कौन खोया या मिला .........................आप कही सोने तो नही जा रहे है .देखिएगा कही कोई लड़की आपकी सहायता तो नही चाहती ..................उसका बलात्कार होता रहे और हम सोते रहे ...........बाद में रैली , धरना , करके हम बलात्कार महोत्सव मनाये ..................क्या मैं गलत हूँ ??????????????? शुभ रात्रि

No comments:

Post a Comment