Friday, June 23, 2023

क्यों कहे कि हम जिन्दा है जब ...............

 क्यों कहे कि हम जिन्दा है जब ...............

मरने वालो को ही पैसा मिलता है ..................

जब कोई गरीब मरता है यहाँ ..................

तो पुरे परिवार का चेहरा खिलता है ...................

कल भी खबर आई भैया के मरने की................

माँ भी रोई बप्पा भी रोये कहकर ...............

देखो मुन्ना हमको रोटी दे गया ................

जो न कर पाया था जिन्दा रहकर .....................ये एक सच्ची घटना है जो देश की तस्वीर दिखाती है ....................पूरा घर दुखी है मुन्ना के उत्तराखंड में मर जाने पर शुकून भी है कि जिस देश में जिन्दा रहकर एक रोटी मिलना मुश्किल थी वह मरने पर सरकार अपनी दरिया दिली और मानवता के लबादे को ओढ़ कर कुछ जीने का सहारा तो दे देती है ...........................जागो भारत जागो ..................शुभ रात्रि

No comments:

Post a Comment