मैं लाया हूँ अपना जीवन ,
तुम भी हिस्सा अपना ले लो ,
मुझको जीना है अपने खातिर ,
तुम भी अपने सपने बुन लो ,---------१
उबड़ खाबड़ सांसो के पथ है ,
तुम भी अपना गाना गुन लो ,
पीर बहुत है अंतस में मेरे ,
प्रेम के गीत तुम अपने सुन लो ------२
आलोक चांटिया
तुम भी हिस्सा अपना ले लो ,
मुझको जीना है अपने खातिर ,
तुम भी अपने सपने बुन लो ,---------१
उबड़ खाबड़ सांसो के पथ है ,
तुम भी अपना गाना गुन लो ,
पीर बहुत है अंतस में मेरे ,
प्रेम के गीत तुम अपने सुन लो ------२
आलोक चांटिया
No comments:
Post a Comment