Saturday, December 3, 2022

सच से दूर

 मानते क्यों नहीं 

इस दुनिया में आने के लिए 

हर बीज ने एक अंधेरा 

गर्भ में जिया है 

पृथ्वी को तोड़कर या

 गर्भ की असीम प्रसव पीड़ा

के बाद ही किसी ने 

इस दुनिया में जन्म लिया है

 फिर क्यों भागते हो 

कोई भी दर्द या अंधेरा देखकर 

प्रकृति ने तुम्हें इस 

दुनिया का सच तुम्हें 

दुनिया में लाने से पहले ही दे दिया है 

जी लो इनको भी 

जीवन का असीम पहलू समझकर

 यही तो दर्शन मां,

 प्रकृति, भगवान सभी ने 

इस पृथ्वी के हर प्राणी को दिया है

आलोक चांटिया

No comments:

Post a Comment