# mahila
# mahila
मेरे पास मन है ,
पर तुम तन की तलाश ,
में इस लाश में ,
क्या पाओगे और ,
कितने दिन रख ,
पाओगे अपने पास ,
जिन्दा लाश से क्या ,
रख पाओगे कोई आस ,
ये न तो हास और ,
न ही कोई परिहास ,
औरत को तुमने ,
रमणी बनाया ,
और उसके हिस्से ,
नाम भार्या आया ,
रंडी , वेश्या , रखैल
या कुछ और भी ,
कह कर अपने को ,
गिराना चाहते हो ,
तुम क्या वास्तव में ,
किसी लड़की के ,
करीब आना चाहते हो ,.............................. क्या आपको लड़की का कोई नाम रखने में अभी कोई रूचि है .......Dr Alok Chantia ,
# mahila
मेरे पास मन है ,
पर तुम तन की तलाश ,
में इस लाश में ,
क्या पाओगे और ,
कितने दिन रख ,
पाओगे अपने पास ,
जिन्दा लाश से क्या ,
रख पाओगे कोई आस ,
ये न तो हास और ,
न ही कोई परिहास ,
औरत को तुमने ,
रमणी बनाया ,
और उसके हिस्से ,
नाम भार्या आया ,
रंडी , वेश्या , रखैल
या कुछ और भी ,
कह कर अपने को ,
गिराना चाहते हो ,
तुम क्या वास्तव में ,
किसी लड़की के ,
करीब आना चाहते हो ,.............................. क्या आपको लड़की का कोई नाम रखने में अभी कोई रूचि है .......Dr Alok Chantia ,
No comments:
Post a Comment