Sunday, January 19, 2020

दर्द में आँखों से जब मोम बहा

दर्द में आँखों से जब मोम बहा ,
तब लगा हांड मांस भी जलता है ,
कुछ लोगो को लगा कि आँसू है ,
किसे बताऊँ ऐसे वो रोज मिलता है@
2
हर कोई  कहता है  बिक जाओ मुझसे
बाजार मे खड़े हर रिश्ते ना जाने कबसे 
आलोक चांटिया

No comments:

Post a Comment