Wednesday, June 13, 2012

yaad

मेरी आवाज अब कुछ दूर जाती नही है ,
क्या मेरे देश को मेरी याद आती नही है ,
बंद सलाखों में उम्र भर जिन्दगी तेरे लिए ,
माँ के आँचल की खुशबु सांसे पाती नही है .......................................आज भी पाकिस्तान में बंद देश के जवानों क मेरा शत शत नमन .कितने बेबस है हम की सरकार उनके लिए कुछ नही कर रहीजिनका कसूर सिर्फ इस देश से प्रेम था .................देश की इसी अनदेखी ने आतंकवाद को बढ़ावा दिया .........अखिल भारतीय अधिकार संगठन .......सुप्रभात

No comments:

Post a Comment