Sunday, June 3, 2012

subah

लेकर आरजू अहिस्ता आफताब निकला ,
करके रास्ते गुलाबी सफ़र पर निकला ,
हर कोई नहा लिया उसके इस जोश से ,
अँधेरे को छोड़ जमीं से एक बीज निकला ......................इंतज़ार न कीजिये और सूरज के साथ अपने जीवन के अधिकार के लिए लड़िये और अगर चाहिए तो इस नेक कम में अखिल भारतीय अधिकार संगठन का रुख करिए ............सुप्रभात

No comments:

Post a Comment