Thursday, January 3, 2019

नया साल

बीत गया जो ,
वो अतीत हो गया ,
आ रहा जो समय ,
वो प्रतीत हो गया ,
कहते है कह कर ,
इसे नव वर्ष मनाओ ,
हर ओठ का आज ,
यही गीत हो गया ,
किया जो प्रबंधन ,
पल पल का आलोक
देखो वो कैसे अब
सब का मीत हो गया ,
बहको न तुम ,
न बहके ही हम सब ,
प्रगति की कहानी में ,
वही जीत हो गया ,
नव वर्ष जो लाया ,
वह सन्देश समझ लेना ,
सब को मुस्कराने की ,
देखो रीति बन गया !...अखिल भारतीय अधिकार संगठन नव वर्ष 2019 पर आप सभी को हार्दिक शुभ कामना प्रेषित करता है .................

No comments:

Post a Comment