Sunday, January 6, 2013

लड़की का नाम नहीं होता

देश का नाम ,
विदेश का नाम ,
शहर का नाम ,
जहर का नाम ,
गाँव का नाम ,
दांव का नाम ,
जाम का नाम ,
नाम का नाम ,
पर नाम नहीं ,
उसका क्योकि ,
वह सिर्फ लड़की है ,
हांड मांस की ,
सिर्फ हमारी ,
इज्जत के लिए ,
उसका शरीर सिर्फ .
बेइज्जत के लिए ,
जब चाहो नोचो ,
घसोटो, लूटो ,
मार भी दो पर ,
उसको नाम न ,
आने दो सामने ,
क्योकि नाम कहाँ होता है ,
एक लड़की की न जात ,
ना पात होती है ,
लड़की इज्जत है सिर्फ ,
पुरुष के लिए ,
वह जिए या मरे ,
उसका नाम नहीं
आना चाहिए ,
तभी तो वह तरे,
जिन्दा  पर दुर्दशा ,
और मरने पर ,
उसके नाम पर फसा,.....................क्या लड़की के नाम आने के बाद उसकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी या घटेगी ......सोचिये और कहिये .....शुभ रात्रि

No comments:

Post a Comment