ये फ़ोटो मैंने लखनऊ से बहराइच जाते हुए झुकिया क्रासिंग के पास के गाओं में एक छोटी सी लड़की को काम करते देख खिची थी .....बस आप सोच कर देखिये कि क्या ये बच्ची इस लिए इस देश में पैदा हुई कि पहली सांस से अंतिम सांस तक काम में झूझती रहे .....क्या आपको अपनी बेटी का ऐसा कष्ट अच्छा लगेगा ??????? तो इस देश को माँ कह कर क्यों उसे ५ साल ऐसे लोगो के हाथ दे देते है जो सिर्फ इसको नोचते है ....इस बार नहीं एक मजबूत राष्ट्र आपके सही मतदान से हो सकता है अपने अधिकार को पहिचाहिए और बनाईये अपनी माँ को अबला से सबला देश की देवी ............
No comments:
Post a Comment