Wednesday, February 12, 2014

यह फ़ोटो मैंने नासिक में खिची है और जरा इस बच्चे के कंधे पर घर के उस भर को महसूस कीजिये और चीखते हुए उन नेताओ की आवाज को सुनिये जो बताते हुए अघा नहीं रहे है की उन्होंने आपको पांच साल में दिया क्या है अगर आपका बच्चा सड़क पर नहीं है तो यह आपका अपना प्रयास है वर्ण नेता के क्या किया है उसे इस बच्चे से महसूस किया जा सकता है ....जागिये और बनाइये एक बेहतर और सबके लिए सम्मान से जीने वाला भारत पर इसके लिए जरुरी है कि आप अपने मतो का प्रयोग करे और मत उसको दे जो राष्ट्र को महसूस कर रहा हो केवल यह कहकर मत न दे कि मैं फलां पार्टी का हूँ और अगर ऐसा कर रहे है तो आप भी भाई भतीजा वाद में उलझे है , सिर्फ देश देखिये और उसकी अस्मिता जो आपके मत से सुरक्षित है ................आइये एक समर्थ देश बनाये 

No comments:

Post a Comment