Monday, February 10, 2014

ये देश आपका है  पर आप खुद इस देश में ऐसे रहते है जैसे कोई अप पर दया कर रहा हो टमाटर भी देख कर खरीदने वाले भारतीये एक पल भी यह नही सोचते कि वो किसको यह देश ५ साल के लिए देने जा रहे है आप का अपना खून भी अगर अपराध करने लगता है तो आप उसे घर से निकाल देते है तो जो कोई अपने को पार्टी , धर्म में बांध कर देख रहे है आप देश को ध्यान में रख कर एक अच्छा नेता दीजिये ....मैं भी एक भारतीय हूँ जो आप से बात करना चाहता हूँ क्योकि कहते है कई पर चुप रह जाने से भी सर्वनाश हो जाता है ................अखिल भारतीय अधिकार संगठन जनहित में आपके साथ राष्ट्र निर्माण की मुहीम में .................

No comments:

Post a Comment