हम लोग ज्यादातर यह कहने में नहीं चूकते कि आपको लोगो कि पहचान है फिर आप गरीब होकर भी , अपनी जरुरतो में मन मार कर जी लेने वाले आप क्यों ऐसे लोगो को चुनते है जिनके पास इतना है कि एक कस्बे के सरे लोगो को सालो खाना खिलाया जा सकता है | अपने घर में तो आप कहने से नहीं चूकते ही उड़ो मत मालूम है बहुत पैसा कमा लिया हा पर उन नेताओ से कब पूछेंगे कि इतना पैसा कहा से ला रहे हो हम दो जून की रोटी कूदो में तलाशते है और तुम माल पुआ सड़क पर फेक देते हो !!! तुम्हारे दिल में क्यों नहीं हमारे लिए दर्द है ??और अगर आपको ये सब समझ में आ रहा हो तो इस बार देश को अपने तरह का नेता दीजिये जिसे अभावो का दर्द हो .क्या इस बार आप बुद्धि की परीक्षा देंगे ना .................
Monday, February 17, 2014
Friday, February 14, 2014
यह फ़ोटो मैंने अहमदनगर महाराष्ट्र में खिची थी .जरा सोचिये क्या पथरीली सड़को पर सो रहा यह व्यक्ति भारतीय अन्हि और अगर इसे जानवरो की तरह सड़क पर ही सोना है तो हम नेता चुन कर किस लिए संसद में भेजते है ?????? क्या आपको अपने मत में खोट नहीं दिखायी देता ??? क्या ऐसे ही सड़को पर जीने की आरजू रख कर हम देश के नेता को ५ साल के लिए संसद में भेजते है ??? अगर नहीं तो चुनिए अपने मतो से एक बेहतर नेता जिसको पथरीली सड़को पर सोने का दर्द हो , क्या आप इस बार अपना विवेक और राष्ट्र को सामने रख कर मत दान करेंगे >>>>>>>>>>>>>
Thursday, February 13, 2014
आप और ये देश
अकसर आप इस बात पर सीना ठोकते है कि ये देश आपका है और बहार से आये लोगो ने इस पर राज किया पर क्या आप खुद इस देश में किरायेदार बन कर नही रह रहे है ??? मत ऐसे देते है जैसे घर के बहार खड़े भिखारी को जल्दी से निकल कर एक रुपये पर धीरे धीरे वो भिखारी भी अमीर हो जाता है और देश की बागडोर भी उन लोगो के हाथ में चली जाती है जिनको सिर्फ इस लिए नेता बना देते है क्योकि उन्होंने वर्षो से एक पार्टी ज्वाइन करके आपके आगे हाथ जोड़े है | क्या मिला आपको पढ़ कर जब आप पढ़ कर खुद को नीचा करने में लगे रहते है और अपनी म्हणत से कम म्हणत करने वाले को यह देश दे देते है | अपने मत का स्वयं इतना अपमान ना करिये और बनाइये देश उनके साथ जो आपको इस देश में महसूस करते हो .धर्म जाती पार्टी नहीं एक समर्पित भारतीय को चुनिए ......अखिल भारतीय अधिकार संगठन
Wednesday, February 12, 2014
यह फ़ोटो मैंने नासिक में खिची है और जरा इस बच्चे के कंधे पर घर के उस भर को महसूस कीजिये और चीखते हुए उन नेताओ की आवाज को सुनिये जो बताते हुए अघा नहीं रहे है की उन्होंने आपको पांच साल में दिया क्या है अगर आपका बच्चा सड़क पर नहीं है तो यह आपका अपना प्रयास है वर्ण नेता के क्या किया है उसे इस बच्चे से महसूस किया जा सकता है ....जागिये और बनाइये एक बेहतर और सबके लिए सम्मान से जीने वाला भारत पर इसके लिए जरुरी है कि आप अपने मतो का प्रयोग करे और मत उसको दे जो राष्ट्र को महसूस कर रहा हो केवल यह कहकर मत न दे कि मैं फलां पार्टी का हूँ और अगर ऐसा कर रहे है तो आप भी भाई भतीजा वाद में उलझे है , सिर्फ देश देखिये और उसकी अस्मिता जो आपके मत से सुरक्षित है ................आइये एक समर्थ देश बनाये
Monday, February 10, 2014
ये फ़ोटो मैंने लखनऊ से बहराइच जाते हुए झुकिया क्रासिंग के पास के गाओं में एक छोटी सी लड़की को काम करते देख खिची थी .....बस आप सोच कर देखिये कि क्या ये बच्ची इस लिए इस देश में पैदा हुई कि पहली सांस से अंतिम सांस तक काम में झूझती रहे .....क्या आपको अपनी बेटी का ऐसा कष्ट अच्छा लगेगा ??????? तो इस देश को माँ कह कर क्यों उसे ५ साल ऐसे लोगो के हाथ दे देते है जो सिर्फ इसको नोचते है ....इस बार नहीं एक मजबूत राष्ट्र आपके सही मतदान से हो सकता है अपने अधिकार को पहिचाहिए और बनाईये अपनी माँ को अबला से सबला देश की देवी ............
ये देश आपका है पर आप खुद इस देश में ऐसे रहते है जैसे कोई अप पर दया कर रहा हो टमाटर भी देख कर खरीदने वाले भारतीये एक पल भी यह नही सोचते कि वो किसको यह देश ५ साल के लिए देने जा रहे है आप का अपना खून भी अगर अपराध करने लगता है तो आप उसे घर से निकाल देते है तो जो कोई अपने को पार्टी , धर्म में बांध कर देख रहे है आप देश को ध्यान में रख कर एक अच्छा नेता दीजिये ....मैं भी एक भारतीय हूँ जो आप से बात करना चाहता हूँ क्योकि कहते है कई पर चुप रह जाने से भी सर्वनाश हो जाता है ................अखिल भारतीय अधिकार संगठन जनहित में आपके साथ राष्ट्र निर्माण की मुहीम में .................
Subscribe to:
Posts (Atom)