पैसा !!!!!!!!!!!!!!!!!
मुझे न पता था कि,
एक दिन इतना ,
अकेला रह जाऊंगा ,
बात करूँगा पर ,
सामने सिर्फ सन्नाटी,
दीवार ही पाउँगा
लोग मेरी गरीबी ,
का मजाक उड़ाते ,
मिल जायेंगे ,
पैसा का हक़ दिखा कर ,
हर पल मेरी हैसियत
बता जायेंगे पर ,
किसी को क्या पता
मिटटी के महादेव
की कहानी ,
राम को समुन्द्र
उसी के सहारे
पार करा जाऊंगा ,
सोने की लंका में ,
बैठी सीता न सही ,
रावन का अहंकार ,
मिटा ही जाऊंगा ,
मंजूर है अर्जुन ,
और राम का वो
चौदह साल का वनवास ,
हस्तिनापुर भी मेरा होगा
और लंका का अहम्
अब जला ही जाऊंगा ............डॉ आलोक चान्टिया, अखिल भारतीय अधिकार संगठन
मुझे न पता था कि,
एक दिन इतना ,
अकेला रह जाऊंगा ,
बात करूँगा पर ,
सामने सिर्फ सन्नाटी,
दीवार ही पाउँगा
लोग मेरी गरीबी ,
का मजाक उड़ाते ,
मिल जायेंगे ,
पैसा का हक़ दिखा कर ,
हर पल मेरी हैसियत
बता जायेंगे पर ,
किसी को क्या पता
मिटटी के महादेव
की कहानी ,
राम को समुन्द्र
उसी के सहारे
पार करा जाऊंगा ,
सोने की लंका में ,
बैठी सीता न सही ,
रावन का अहंकार ,
मिटा ही जाऊंगा ,
मंजूर है अर्जुन ,
और राम का वो
चौदह साल का वनवास ,
हस्तिनापुर भी मेरा होगा
और लंका का अहम्
अब जला ही जाऊंगा ............डॉ आलोक चान्टिया, अखिल भारतीय अधिकार संगठन
vaah behtareen rachnaa. paise kee aukaat kya hotee hai aapne bata diya . saadar
ReplyDelete