Saturday, August 4, 2012

murda nhi hilta hai

कौन कहता है मरने के बाद स्वर्ग ही मिलता है ,
नरक की तरह जीने वालो का नसीब चलता है ,
मेरी न मानो तो जाकर शमशान को देख लो ,
मुर्दा  कब जल कर भी आलोक कभी हिलता है ................. क्या आप जिन्दा है तो स्वर्ग आप यही बना सकते है ...............नरक तो बना ही ????????????????/ डॉ आलोक चान्टिया , अखिल भारतीय अधिकार संगठन

No comments:

Post a Comment