Thursday, January 19, 2012

phool aur aurat

कितना तनहा दिखा फूल ,
डाली पे खिल कर भी ,
किसी ने तोड़ लिया ,
किसी ने उफ़ तक न की ,
सभी को चाहत उसे ,
अपने दमन में पिरोने की ,
उसके घर में भी मातम ,
पर किसी ने आह तक न की ,
है सूनी सूनी हर डाली उसकी ,
हर पाती अनाथ  सी दिखी ,
उजड़ा सिंदूर मांग से पौधे का ,
किसी को फ़िक्र न रही अश्को की

No comments:

Post a Comment