मेरी ख़ुशी पर वो ,
ख़ुशी का इजहार कर न सके ,
मेरी मौत पर वो ,
अपनी मौत का ऐतबार कर नहीं सके ,
कहते थे हमेशा ,
दो जिस्म में एक जान है हम ,
मेरी कब्र की बुनियाद पे खड़े वो ,
अपने घर की दीवार गिरा, न सके ...........
ख़ुशी का इजहार कर न सके ,
मेरी मौत पर वो ,
अपनी मौत का ऐतबार कर नहीं सके ,
कहते थे हमेशा ,
दो जिस्म में एक जान है हम ,
मेरी कब्र की बुनियाद पे खड़े वो ,
अपने घर की दीवार गिरा, न सके ...........